सीधा सवाल: 'धारा 370' पर 'ब्लैकमेलिंग' की सियासत कब तक? यूपी के अलीगढ़ से देखिए बड़ी बहस
ABP News Bureau | 09 Apr 2019 07:15 PM (IST)
आज हम मौजूद हैं अलीगढ़ में...जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहता है...लेकिन आज की सुर्खी कश्मीर पर बीजेपी के वादे को लेकर कश्मीरी नेताओं की धमकी है...बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में अनुच्छेद 370 और 35A को ख़त्म करने का वादा फिर से दोहराया है...लेकिन बीजेपी के इस वादे पर फ़ारूक़ अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती आज़ादी की धमकी दे रहे हैं...कह रहे हैं कि अनुच्छेद 370 और 35A को ख़त्म किया गया तो कश्मीर भारत से अलग हो जाएगा...लेकिन हमारा सवाल है कि क्या कश्मीर इन नेताओं की जागीर है जो इनके कहने पर भारत से अलग हो जाएगा...सवाल बीजेपी से भी है जो आज चुनाव के वक़्त अपने वादों को फिर से दोहरा रही है...लेकिन जब मौक़ा आता है तो उसी महबूबा मुफ़्ती के साथ मिलकर सरकार चलाती है.