क्या महिलाओं के लिए सियासत करना मुश्किल है ? देखिए बिहार के समस्तीपुर की जनता की राय
ABP News Bureau | 15 Apr 2019 07:03 PM (IST)
बिहार के समस्तीपुर में आज हमारा सीधा सवाल है कि क्या संसद का रास्ता महिलाओं के ख़िलाफ़ बदज़ुबानी से खुलता है...ये सवाल आज इसलिए क्योंकि यूपी का रामपुर हो या बिहार का सीतामढ़ी, महिलाओं के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी सियासत का नया स्टैंडर्ड बन गई है...आज़म ने जयाप्रदा पर जो कहा वो तो हम आपको सुना भी नहीं सकते...वहीं दूसरी तरफ़ सीतामढ़ी में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कह रहे हैं कि राबड़ी देवी को घूंघट में ही रहना चाहिए...आख़िर ये कैसी सियासत है.