विदेशी चंदे पर लगेगी लगाम ! राजनीतिक पार्टियों को देनी होगी विदेशी चंदे की जानकारी
ABP News Bureau | 12 Jul 2019 09:00 PM (IST)
राजनीतिक दलों पर नजर रखने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक राइट्स द्वारा हाल में जारी की गई रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि पार्टियों को विदेश से मिलने वाले चंदे में कई तरह की गड़बड़ियां थी.. चंदा देने वाली कंपनियों के रिकॉर्ड और दस्तावेज अधूरे थे. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016-17 और 17-18 के बीच कंपनियों से मिले चंदे के तहत बीजेपी को 1731 कंपनियों से लगभग 915 करोड़ मिले. जबकि कांग्रेस को 151 कम्पनियों से 55 करोड़ मिले. एनसीपी को 23 कम्पनियों से 7 करोड़ चंदा मिला. राष्ट्रीय पार्टियों को मिलने वाले चंदे में करीब 22 करोड़ रुपए ऐसी कम्पनियों से मिले जिनके बारे में ये बात स्पष्ट नहीं थी कि वो क्या काम करती हैं... वहीं करीब 120 करोड़ देने वाली 916 कंपनियों के पते का जिक्र नहीं था.