अभ्यास कार्यक्रम में बीजेपी सांसदों के बीच बैठे पीएम मोदी, हर तरफ हो रही है चर्चा । नमस्ते भारत
shubhamsc | 04 Aug 2019 09:49 AM (IST)
बीजेपी सांसदों के दो दिन के अभ्यास कार्यक्रम में सामान्य सांसद की तरह नजर आए पीएम नरेंद्र मोदी... मोदी कार्यक्रम में 22वीं पंक्ति में बैठे. सांसदों से संवाद के लिए बीजेपी की अनोखी पहल... हर मंत्री के घर डिनर पर जाएंगे 20 से 25 सांसद...मंत्रालय के कामकाज पर भी होगी चर्चा. बीजेपी की दो दिन चलने वाली पाठशाला का आज आखरी दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे समापन भाषण. अयोध्या मामले में मध्यस्थता फेल होने के बाद बोले सीएम योगी, कहा- हमें मालूम था कि इस मध्यस्थता से कुछ निकलने नहीं जा रहा है.