PM Modi biopic Controversy | EXCLUSIVE INTERVIEW: गीतकार समीर ने कहा- बिना पूछे गाने के बोल बदले गए, ये गलत है इसे रोकना पड़ेगा
ABP News Bureau | 27 Mar 2019 07:57 PM (IST)
PM Narendra Modi biopic: जावेद अख़्तर और गीतकार समीर ने भी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर अपना नाम दिए जाने पर आपत्ति जताई थी. अब जिस अनरीलीज़्ड फिल्म 'दस' के लिए लिखा समीर का गाना 'सुनो गौर से दुनियावालों...' मोदी की बायोपिक में इस्तेमाल किया गया है, उसे लेकर समीर ने अब एक नया इल्ज़ाम लगा दिया है. समीर ने एबीपी न्यूज़ को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में समीर ने कहा कि फिल्म के लिए रीक्रिएट किए गए गाने में उनके लिखे मुखडे़ के अलावा सभी अंतरे और बोल बदल दिए गए हैं और इस संबंध में उनसे कोई बातचीत नहीं की गई और न ही उन्हें गाने के नए वर्जन को बदलने के लिए किसी ने अप्रोच किया था.