पीएम मोदी ने देश के भगोड़ों के लिए कहा- दुनिया के किसी कोने में उनकी प्रॉपर्टी होगी, जब्त होकर रहेगी
ABP News Bureau | 31 Mar 2019 07:00 PM (IST)
पीएम मोदी ने मैं भी चौकीदार सम्मेलन में कहा- कुछ लोग विदेशों की अदालतों में जाकर ये कहते हैं कि भारत की जेलों की स्थिति ऐसी है कि हम उसमें रह ही नहीं सकते... अब उनको महल देना है क्या... दुनिया के किसी भी कोने में उनकी प्रॉपर्टी होगी, जब्त होकर रहेगी... और कभी ना कभी हिंदुस्तान के कानून के शरण में उनको भी आना पड़ेगा.