शहीद जवानों की याद में बना 'राष्ट्रीय समर स्मारक' आज देश को समर्पित करेंगे पीएम मोदी
ABP News Bureau | 25 Feb 2019 10:39 AM (IST)
देश के शहीदों को आज नया राष्ट्रीय स्मारक मिलेगा, पीएम आज राष्ट्र को राष्ट्रीय समर स्मारक समर्पित करेंगे,जो इंडिया गेट पर अमर ज्योति जवान के करीब ही है, आज शाम भव्य समारोह और वायुसेना के लड़ाकू विमानों के फ्लायपास्ट के साथ देश के शहीदों का यह नया स्मृति स्थल आम लोगों के लिए खुल जाएगा. यह स्मारक आजादी के बाद युद्धों में शहीद होने वाले 25 हजार से अधिक सैनिकों की याद में बना है, देश के प्रधानमंत्री अब स्वतंत्रता दिवस और राष्ट्रीय समारोह के मौके पर राष्ट्रीय समर स्मारक में शहीदों को सलामी देंगे.