पीएम मोदी का एक और मास्टर स्ट्रोक, दांडी में बनवाया महात्मा गांधी का 'नमक सत्याग्रह स्मारक'
ABP News Bureau | 30 Jan 2019 10:00 AM (IST)
स्मारक में महात्मा गांधी और ऐतिहासिक डांडी नमक यात्रा के दौरान उनके साथ शामिल 80 सत्याग्रहियों की मूर्तियां हैं स्मारक में ऐतिहासिक 1930 की नमक यात्रा की विभिन्न घटनाओं और कहानियों को चित्रित करने वाले 24 भित्तिचित्र भी हैं।