पाकिस्तान के खंड-खंड होने का डोभाल सूत्र ! आतंक को राष्ट्र की पहचान बनाने वालों की घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 04 Jun 2019 07:39 AM (IST)
नरेंद्र मोदी सरकार ने अजीत डोभाल को एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है. इस बार अजित डोभाल को केंद्रीय मंत्री का दर्जा भी दिया है उनकी ये नियुक्ति पांच सालों के लिए होगी. जाहिर इस खबर से पाकिस्तान परेशान है...क्योंकि उसे डर है कि अगले पांच सालों में डोभाल पाकिस्तान को खंड खंड करने वाले अपने वो सूत्र आजमा सकते हैं...जो 1971 की तरह पाकिस्तान को तोड़ सकते हैं. आखिर क्या हैं ये सूत्र...हमारी ये रिपोर्ट देखिए और आतंक को राष्ट्र की पहचान बनाने वालों की घंटी बजा दीजिए.