'चौकीदार चौर है' की गाली को पीएम मोदी ने बनाया गहना ? देखिए बड़ी बहस | सीधा सवाल
ABP News Bureau | 20 Mar 2019 06:33 PM (IST)
पीएम मोदी ने कहा कि आज गरीब भी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. आने वाले दिनों में भी चौकीदार चुप नहीं बैठेगा. मेरा काम भी आप लोगों की तरफ 24 घंटे चौकन्ना रहने का है. हम भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों को हमारी सेना पर गर्व होना चाहिए, जान की बाजी लगाकर उन्होंने कितना बड़ा पराक्रम किया, देश के वीर शहीदों का उन्होंने किस प्रकार चुन-चुन कर हिसाब चुकता किया. मैं अपने जीवन में गाली को गहना बना देता हूं. कोई कितना भी हमें चोर कहकर चिल्लाए हम गाली को गहना बना देंगे.