कश्मीर में आर्टिकल 370 के समर्थकों को पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब, देखिए क्या कहा | पंचनामा फुल (14.08.2019)
ABP News Bureau | 14 Aug 2019 08:37 PM (IST)
अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने वालों पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों का दिल आतंकियों और माओवादियों के लिए धड़कता है. पीएम मोदी ने कहा- कश्मीर पर लिए गए निर्णय का जिन लोगों ने विरोध किया, उनकी जरा सूची देखिए, वो स्वार्थी समूह, राजनीतिक परिवार और कुछ विपक्ष के साथी जिनका दिल माओवादियों और आतंकियों के लिए धड़कता है.. देश के लोग देख रहे हैं.. कि जो निर्णय कठिन थे पर जरूरी थे वो पहले असंभव लगते थे लेकिन आज हकीकत बन रहे हैं.