कश्मीर में 35-A पर बवाल जारी है ! जानिए- आखिर ये 35-A है क्या ?
shubhamsc | 02 Aug 2019 09:15 PM (IST)
जम्मू कश्मीर में 10 हजार जवानों की तैनाती पर सियासत फिर गरमा गई है. घाटी के नेताओं ने फिर 35-A का बवाल उठाना शुरु कर दिया है. 35-A आखिर है क्या...जानिए
35 A को 14 मई 1954 को तात्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की ओर से लागू किया गया था. आर्टिकल 35 A जम्मू - कश्मीर के संविधान में शामिल है. 14 मई 1954 के पहले जो कश्मीर में बस गए थे वही स्थायी निवासी. स्थायी निवासियों को ही राज्य में जमीन खरीदने, सरकारी रोजगार हासिल करने और सरकारी योजनाओं में लाभ के लिए अधिकार मिले हैं. किसी दूसरे राज्य का निवासी जम्मू-कश्मीर में जाकर स्थायी निवासी के तौर पर न जमीन खरीद सकता है, ना राज्य सरकार उन्हें नौकरी दे सकती है.
35 A को 14 मई 1954 को तात्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की ओर से लागू किया गया था. आर्टिकल 35 A जम्मू - कश्मीर के संविधान में शामिल है. 14 मई 1954 के पहले जो कश्मीर में बस गए थे वही स्थायी निवासी. स्थायी निवासियों को ही राज्य में जमीन खरीदने, सरकारी रोजगार हासिल करने और सरकारी योजनाओं में लाभ के लिए अधिकार मिले हैं. किसी दूसरे राज्य का निवासी जम्मू-कश्मीर में जाकर स्थायी निवासी के तौर पर न जमीन खरीद सकता है, ना राज्य सरकार उन्हें नौकरी दे सकती है.