44 घंटे बाद भी दिव्यांश की तलाश जारी, हादसों के बाद भी नहीं खुली BMC की नींद | पंचनामा (12.07.2019)
ABP News Bureau | 12 Jul 2019 07:43 PM (IST)
करीब 44 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अबतक डेढ़ साल के मासूम दिव्यांश का कोई सुराग नहीं मिला है... दिव्यांश 10 जुलाई को गोरेगांव में एक खुले मेनहोल में गिर गया था... इसके बाद से ही सर्च ऑपरेशन जारी है... दावा किया गया कि NDRF की 40 लोगों की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है... हालाकि दिव्यांश के पिता BMC और राज्य सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. सूरज सिंह के मुताबिक मेयर के आने से पहले पुलिस उनके साथियों को पकड़ कर ले गई... और तबतक थाने में रखा जब तक मेयर चले नहीं गए.