इलेक्शन कमीशन ने योगी आदित्यनाथ और मायावती के चुनाव प्रचार पर लगाई रोक | पंचनामा फुल एपिसोड (15.04.2019)
ABP News Bureau | 15 Apr 2019 08:09 PM (IST)
योगी आदित्यनाथ कल सुबह 6 बजे से अगले 72 घंटे तक यानी कि 3 दिन तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकते... इसका मतलब साफ है कि दूसरे चरण के लिए योगी प्रचार नहीं करेंगे... वहीं मायावती कल सुबह 6 बजे से से अगले 48 घंटे यानी कि 2 दिन प्रचार नहीं कर पाएंगी... वो कल आगरा में होने वाली रैली का हिस्सा नहीं होंगी. चुनाव आयोग ने दोनों ही नेताओं को चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक बयानबाजी का दोषी पाया... बता दें कि मायावती ने 7 अप्रैल को देवबंद में मुस्लिम समाज से वोट मांगा था.