प्यार पर 'इज्जत का गुस्सा' भारी, पिता ने की बेटी की हत्या । पंचनामा में देखिए शाम की बड़ी खबरें
shubhamsc | 16 Jul 2019 08:01 PM (IST)
इज्जत के नाम पर कभी-कभी इंसान का गुस्सा इस कदर बढ़ जाता है कि वो रिश्तों का ही कत्ल कर देता है। कुछ ऐसा ही हुआ मुंबई के घाटकोपर इलाके में... जहां प्यार पर झूठी इज्जत ने एक लड़की की जिंदगी ले ली और उसका कातिल कोई नहीं बल्कि उसका पिता ही बन बैठा... दरअसल मीनाक्षी और ब्रजेश इलाहाबाद के रहने वाले थे और दोनों चार साल से एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन जब मीनाक्षी के घर वालों को दोनों का प्यार मंजूर नहीं हुआ तो दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली और मुंबई के घाटकोपर में रहने लगे.