दिल्ली में आप विधायक पंकज पुष्कर से मारपीट । वडोदरा के वडसर इलाके में निकला मगरमच्छ । पंचनामा में बड़ी खबरें
ABP News Bureau | 03 Aug 2019 07:27 PM (IST)
गुलाबी रंग के कुर्ते में ये आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर हैं जिन्हें तिमारपुर इलाके में लोग धक्का मारकर निकाल रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों ने विधायक साथ मारपीट भी की.
जिस वक्त लोग विधायक से मारपीट कर रहे थे उन वक्त उनका सुरक्षा कर्मी भी वहीं मौजूद था लेकिन लोग इतने ज्यादा थे कि वो कुछ कर ही नहीं सका.
वडोदरा के वडसर इलाके उस वक्त हड़कंप मच गई. जब लोगों को सोसाइटी में भरे पानी में कुछ हलचल दिखाई दी. जैसे ही लोगों को पता चला कि पानी में बीच तैरता हुआ ये विशाल मगरमच्छ है. तो लोगों की सांसें अटक गई.
लगातार हो रही भारी बारिश गुजरात के कई शहरों में मुसीबत बनकर बरस रही है. कुछ ऐसा ही मंजर आज सूरत में दिखाई दिया. जहां 24 घंटे में हुई करीब 11 इंच बारिश ने पूरे शहर का हाल बिगाड़ कर रख दिया.
जिस वक्त लोग विधायक से मारपीट कर रहे थे उन वक्त उनका सुरक्षा कर्मी भी वहीं मौजूद था लेकिन लोग इतने ज्यादा थे कि वो कुछ कर ही नहीं सका.
वडोदरा के वडसर इलाके उस वक्त हड़कंप मच गई. जब लोगों को सोसाइटी में भरे पानी में कुछ हलचल दिखाई दी. जैसे ही लोगों को पता चला कि पानी में बीच तैरता हुआ ये विशाल मगरमच्छ है. तो लोगों की सांसें अटक गई.
लगातार हो रही भारी बारिश गुजरात के कई शहरों में मुसीबत बनकर बरस रही है. कुछ ऐसा ही मंजर आज सूरत में दिखाई दिया. जहां 24 घंटे में हुई करीब 11 इंच बारिश ने पूरे शहर का हाल बिगाड़ कर रख दिया.