अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस का डबल झटका | देखिए पंचनामा फुल एपिसोड (16.03.2019)
ABP News Bureau | 16 Mar 2019 08:15 PM (IST)
अरविंद केजरीवाल की लाख कोशिशों के बावजूद 2019 लोकसभा चुनावों के लिए AAP और कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ । लेकिन उनकी विधायक अलका लांबा का कांग्रेस में जाना तय माना जा रहा है. चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी विधायक अलका लांबा ने बिना शर्त कांग्रेस में शामिल होने की बात कही है. कांग्रेस ने पहले ही कहा था कि अलका लांबा को वो बिना शर्त पार्टी में शामिल करने को तैयार है. माना जा रहा है कि लांबा के शामिल होने के बाद कुछ और AAP विधायक कांग्रेस जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अलका लांबा की पार्टी हाईकमान से 21 दिसंबर से बातचीत नहीं हुई है.