पुलवामा आतंकी हमलों के शहीदों को दी गई अंतिम विदाई, रो पड़ा पूरा देश, देखिए पंचनामा का फुल एपिसोड
ABP News Bureau | 16 Feb 2019 07:54 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहदतों का देश बदला मांग रहा है. शहीदों के घरों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ संकट की घड़ी में खड़ा है. ता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि पांच अन्य घायल हैं. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 100 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था.