SP-BSP गठबंधन में दरार ! विधानसभा उपचुनाव में 11 सीटों पर अकेले लड़ सकती है BSP | पंचनामा फुल एपिसोड
ABP News Bureau | 03 Jun 2019 07:28 PM (IST)
लोकसभा चुनाव में हार के बाद महागठबंधन में दरार दिख रही है... मायावती ने यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक मायावती ने हार का जिम्मेदार अखिलेश की समाजवादी पार्टी को ठहराया... मायावती ने कहा कि यादव परिवार के आपसी झगड़ों से यादवों के वोट बंट गए... इसी के साथ मायावती ने अपनी पार्टी के नेताओं को अगले विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने के लिए तैयार कहने को कहा... मायावती ने इसी के साथ अखिलेश यादव को पहले घर के झगड़े सुलझाने की नसीहत दी, तभी गठबंधन जारी रखने पर विचार होगा.