Pal Pal Dil Ke Paas: दर्शकों को करण देओल में नजर आए सनी देओल, कुछ इस तरह रहा ऑडियंस रिस्पॉन्स
ABP News Bureau | 20 Sep 2019 07:10 PM (IST)
आज बॉलीवुड हीमैन धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास रिलीज हो गई है. देओल परिवार पिछले करीब 6 दशकों से मनोरंजन जगत का हिस्सा हैं और अपने अभिनय के दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. ऐसे में करण देओल के लिए क्रिटिक्स और दर्शक दोनों को ही जीत पाना एक मुश्किल काम था. हालांकि ये फिल्म दर्शकों को काफी पंसद आई और उन्होंने इसकी जमकर तारीफ भी की. इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों को करन में सनी देओल नजर आए. यहां जानिए पल पल दिल के पास को लेकर कैसा रहा दर्शकों का रिव्यू.