UN से पहले इमरान खान ने कश्मीर पर कर दिया सरेंडर ? देखिए बड़ी बहस | सीधा सवाल
ABP News Bureau | 25 Sep 2019 06:54 PM (IST)
अनुच्छेद 370 को ख़त्म करने के भारत के फ़ैसले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान लगातार पूरी दुनिया में भारत के ख़िलाफ़ माहौल बनाने में लगे थे. इमरान को उम्मीद थी कि वो इस मुद्दे पर भारत के ख़िलाफ़ माहौल बना लेंगे. इसके लिए इमरान ने न जाने कितने झूठ का सहारा लिया. अपना घर भूलकर भारत के अंदरुनी मामलों पर बोलने लगे. लेकिन 51 दिनों के बाद लगता है इमरान ख़ान को असलियत का पता चल चुका है. कल इमरान ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मान लिया कि पाकिस्तान को निराशा ही हाथ लगी है. भारत के ख़िलाफ़ माहौल बनाने की उनकी कोशिश कामयाब नहीं हो पाई.