टीवी स्टूडियो में रोता-गिड़गिड़ाता फिर रहा है पाकिस्तान का 'लाल टोपी'
shubhamsc | 15 Sep 2019 05:51 PM (IST)
ये लाल टोपी खुद को पाकिस्तान का रक्षा विशेषज्ञ बताता है, अक्सर वीडियो में ये हथियार लेकर बैठा नज़र आता है. पाकिस्तानी सेना को कह रहा है कि अपने एटम बम भारत पर चला दे. तो देखिए पाकिस्तानी लाल टोपी की कश्मीर पर हाय-हाय.