पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी, मानव रहित विमान के जरिए की सीमा उल्लंघन की कोशिश
ABP News Bureau | 05 Mar 2019 09:57 AM (IST)
पाकिस्तान ने फिर भारत की सीमा उल्लंघन की कोशिश की है. अबकी बार पाक ने मानव रहित विमान भेजा. जम्मू कश्मीर के बाद पाकिस्तान राजस्थान की सीमा पर नापाक हरकतें करने में जुटा है. जासूसी करने आए पाकिस्तान के बिना पायलट वाले विमान को भारतीय वायुसेना ने बीकानेर में मार गिराया है. कल सुबह करीब 11.30 बजे बीकानेर के आसमान में पाकिस्तान का एक UNMANED ARIAL VEHICLE य़ानी UAV भारत की हवाई सीमा में घुसा.