PoK पर मोदी की कसक से सदमे में पहुंचा पाकिस्तान, देखिए पूरा मामला
ABP News Bureau | 30 Oct 2019 07:30 AM (IST)
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद को तो आप जानते ही होंगे...जिन्होंने पाव भर वाले एटम बम वाला बयान देकर अपने ही देश को शर्मिंदा कर दिया था. लेकिन इमरान के मंत्रीमंडल में कई शेख रशीद हैं, जो पल-पल अपने बयानों से अपने ही देश का सिर झुका देते हैं. ऐसा ही इक नाम है...पाकिस्तान के कश्मीर मामलों के मंत्री अली अमीन. जिन्होंने कहा कि जो कश्मीर पर भारत का साथ देगा पाकिस्तान की मिसाइलें जंग में उन्हें नहीं छोड़ेगी. अपने इस मंत्री के बयान के बाद इमरान सकते में हैं, क्योंकि तुर्की और मलेशिया को छोड़कर...सभी मुस्लिम देशों ने कश्मीर पर भारत का साथ दिया था...आखिर इस बयान से पाकिस्तान को कैसे लेने के देने पड़ सकते हैं.