पाकिस्तान: आइने में नहीं दिखता इमरान खान की पत्नी का अक्स, पीएम ऑफिस के स्टाफ का दावा
ABP News Bureau | 29 Sep 2019 08:11 PM (IST)
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की पत्नी को लेकर सनसनीखेज दावा किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के दफ्तर में काम करने वाले हाउस स्टाफ के हवाले से दावा किया है कि खातून-ए-अव्वल यानी फर्स्ट लेडी बुशरा बीबी की आईने में तस्वीर ही नहीं दिखती. इससे पहले भी इमरान की पत्नी को लेकर तमाम तरह के दावे किए जाते रहे हैं. कुछ दिनों पहले ये दावा किया गया था कि बुशरा बीबी के पास दो जिन्न हैं जिनसे वो अपना काम कराती है. बता दें कि पिंकी पीरनी के नाम से पहचानी जाने वाली बुशरा बीबी से इमरान खान ने चुनाव से 6 महीने पहले ही शादी की थी.