भारत से डरे इमरान खान, पाकिस्तानी सेना को दिया अलर्ट रहने का निर्देश | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 22 Feb 2019 10:30 PM (IST)
पुलवामा हमले के बाद भारत ने अंजाम भुगतने की बात कही तो पाकिस्तान थरथराने लगा, बिना जंग के एलान के बंकर बनाने लगा...पाकिस्तान की सरकार अपना ये डर लोगों तक भी पहुंचा रही है, एडवाइजरी जारी कर रही है...यानी इमरान खान रिकॉर्डेड बयान में चाहे जो भी तेवर दिखा लें, सच यही है कि पाकिस्तान इस बात से घबराया है कि पुलवामा के बाद भारत का अगला कदम क्या होगा. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल बाजवा के साथ मीटिंग की, सेना को अलर्ट रहने का निर्देश.