मणिशंकर अय्यर ने कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से की, 370 पर हिंदू-मुस्लिम की सियासत क्यों ?। सीधा सवाल
shubhamsc | 12 Aug 2019 06:48 PM (IST)
पूरे देश में लोग ईद मना रहे हैं...कश्मीर में भी यही हाल है...मुश्किल वक़्त के बावजूद कश्मीर घाटी में ईद की रौनक दिख रही है...श्रीनगर समेत राज्य के अलग-अलग शहरों में लोग ईद के मौक़े पर नमाज़ पढ़ने के लिए घरों से निकले...एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. लेकिन कांग्रेस नेता चिदंबरम ने 370 हटाने को धर्म से जोड़ा साथ ही मणिशंकर अय्यर ने कश्मीर को फिलिस्तीन से जोड़ दिया. सीधा सवाल में आज देखिए कश्मीर को लेकर बड़ी बहस.