ट्रंप भारत के दोस्त या दुश्मन ? देखिए संविधान की शपथ में बड़ी बहस LIVE
ABP News Bureau | 23 Jul 2019 06:00 PM (IST)
बात अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के झूठ की. वो झूठ जिसने देश में बवाल खड़ा कर दिया है. संसद में विरोधी दलों ने सरकार पर हमला बोला और जबर्दस्त हंगामा किया. ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बातचीत के दौरान दावा किया कि पीएम मोदी ने ओसाका में हुए जी-20 की बैठक के दौरान उनसे कश्मीर पर मध्यस्था करने की बात कही थी. भारत सरकार ने ट्रंप के बयान का जवाब दिया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी ने ट्रंप से ऐसी कोई अपील नहीं की और ट्रंप इस मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं लेकिन कांग्रेस समेत विरोधी दल अब पीएम मोदी से इस बात पर जवाब मांग रहे हैं. राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके कहा कि अगर कश्मीर मुद्दे पर ट्रंप के मध्यस्थता वाली बात सही है तो ये देश के साथ धोखा है इसलिए हम कह रहे हैं ट्रंप ने दोस्त होते हुए जो किया है वो तो कोई दुश्मन भी नहीं करता है. सच कहिए तो ये हरकत दुश्मनी वाली है. वहीं सरकार ने जब साफ-साफ शब्दों में संसद में कहा कि ट्रंप झूठे हैं तो उन्होंने भी सरकार पर भरोसा करना चाहिए. संविधान की शपथ में आज बड़ा सवाल यही है कि ट्रंप भारत के दोस्त हैं या दुश्मन ?