गंगा दशहरा पर काशी में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, जानें क्या है इसकी धार्मिक मान्यता
ABP News Bureau | 12 Jun 2019 01:12 PM (IST)
मोक्षदायिनी कही जाने वाली गंगा के अवतरण दिवस पर आज प्रयागराज में गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर भी हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है. तमाम गंगा भक्त और श्रद्धालु यहां गंगा की गोद में आस्था की डुबकी लगाकर उनसे अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
संगम तट पर शाम को गंगा दशहरा का पर्व पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक़ गंगा दशहरा के दिन ही मां गंगा भगवान शिव की जटाओं से निकलकर धरती पर अवतरित हुई थीं. इस दिन गंगा स्नान के बाद दानपुण्य करने की भी परम्परा है.