पुलवामा आतंकी हमले में NIA की जांच पूरी, घटनास्थल से सबूत जुटाए, देखें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
ABP News Bureau | 18 Feb 2019 10:21 AM (IST)
पुलवामा आतंकी हमले की जांच कर रही एनआईआए और दूसरी जांच एजेंसियों ने हमले वाली जगह से जरूरी सबूत जुटा लिए है, हमले वाली जगह को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिया गया है. जांच एजेंसियों को ग्राउंड जीरो से मिले साक्ष्यों को अब चश्मदीदों के बयान से मिला जायेगा, साथ ही फोरेंसिक एकस्पर्ट्स की मदद से पता किया जायेगा कि हमले में कौन सी कार का इस्तेमाल किया गया है, विस्फोटक आरडीएक्स था या अमोनियम नाईट्रेट या फिर कोई कैमिकल भी इनके साथ मिलाया गया था, साथ ही किस तरह की आईईडी का इस्तेमाल किया गया उसका भी पता लगाया जायेगा.