500 में 500 अंक प्राप्त कर CBSE Board 12th की ओवरऑल टॉपर बनी युवाक्षी | CBSE Board Result News
ABP News Bureau | 22 Jul 2022 04:03 PM (IST)
500 में 500 अंक प्राप्त करके युवाक्षी सीबीएसई बोर्ड 12th की ओवरऑल टॉपर बनी है, वो Amity International School की स्टूडेंट है और बहुत ज्यादा इस बात से खुश हैं. कहती है कि मुझे यकीन नहीं था कि मैं इतना ज्यादा मार्क्स स्कोर करूंगी, अच्छा करूंगी ऐसा मुझे लगा था, लेकिन फुल मार्क्स की उम्मीद नहीं थी. कोई खास स्ट्रेटजी नहीं है पढ़ाई की बस इतना कहना है कि जितनी देर पढ़ो उतनी देर बस पढ़ाई करो, मैंने सोशल मीडिया को रिलीफ की तरह यूज़ किया है. जब पढ़ाई से मन भर जाता था फोन चला लेती थी, बहुत बार एनिएक्स्टी होता थी,परेशान होती थी लेकिन पेरेंट्स ने स्कूल ने काफी सपोर्ट किया.