Bareilly Unrest: CM Yogi का दंगाइयों को तीसरा अल्टीमेटम, 'नरक' में जाएंगे उपद्रवी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Sep 2025 12:42 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में हुए उपद्रव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हैं. बरेली में हुई हिंसा के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है. मुख्यमंत्री योगी ने 24 घंटे के भीतर तीसरी बार दंगाइयों को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने बहराइच और श्रावस्ती के बाद अब बलरामपुर से भी चेतावनी जारी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि "उत्सव में उपद्रव करने वाले सीधे नरक में जाएंगे." उन्होंने यह भी कहा कि अराजकता पैदा करने वालों का विनाश होगा और प्रशासन भय पैदा करने वालों को थोक देगा. मुख्यमंत्री ने साफ किया कि अगर उपद्रव किया गया तो कई पीढ़ियां इस कार्रवाई को याद रखेंगी. सरकार का कहना है कि वह उपद्रवियों का हिसाब करेगी, जबकि विपक्ष इस मामले पर सवाल उठा रहा है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.