Pawan Singh को Rajya Sabha भेजेगी BJP, Upendra Kushwaha की राह है मुश्किल... | Rajya Sabha Election
बिहार में इस समय राज्यसभा चुनाव की तैयारी है... विधानसभा के बाद अब एनडीए की ये कोशिश है कि राज्यसभा की अधिकतर सीटों पर कब्जा जमाया जाए और तेजस्वी को झटका दिया जाए... अप्रैल में राज्यसभा की पांच सीटें खाली होनी हैं और इन्हीं सीटों को लेकर एनडीए खेमे में रणनीति तेज हो गई है... एनडीए की कोशिश है कि एक भी सीट महागठबंधन के खाते में न जाए और सभी पांचों सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीत दर्ज करें...इसबार किसे-किसे राज्यसभा भेजा जाएगा... इनके नामों पर मंथन जारी है... और सबसे बड़ा नाम भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह का सामने आ रहा है... इस नाम पर बहुत चर्चा हो रही है... और दूसरा नाम जो है, वो भी आपको चौका सकता है... वो नाम है रीना पासवान का... रीना पासवान जो चिराग पासवान की मां हैं... एनडीए के अंदरूनी सूत्रों से ये पता चल रहा है कि रीना पासवान को भी राज्यसभा भेजने पर विचार किया जा रहा है... उपेंद्र कुशवाहा को इसबार एनडीए बाहर बैठा सकती है... उन्हें राज्यसभा के लिए हो सकता है कि नॉमिनेट ना किया जाए... नितिन नवीन को भी राज्यसभा भेजा जा सकता है...