योग सम्मेलन LIVE: योग गुरू Acharya Pratishtha ने बताया क्या है सांस, सेहत और योग का रिश्ता ?
ABP Live | 19 Jun 2021 12:27 PM (IST)
दुनियाभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर एबीपी न्यूज 'योग सम्मेलन' का आयोजन कर रहा है। योग सम्मेलन कार्यक्रम में योग गुरू आचार्य प्रतिष्ठा ने योग की महत्ता बताई और सांस, सेहत और योग का रिश्ता भी बताया।