Yamuna Pollution: यमुना के पानी को लेकर Kejriwal के जवाब से असंतुष्ट EC, कल फिर मांगा जवाब | ABP NEWS
दिल्ली चुनाव के मद्देनजर यमुना के पानी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने हरियाणा सरकार पर यमुना का पानी जहरीला करने का आरोप लगाया है. चुनाव आयोग ने हरियाणा से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी केजरीवाल पर मानहानि का दावा कर सकते हैं. दिल्ली में पानी की आपूर्ति और अमोनिया के स्तर को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं. यह मुद्दा आगामी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है... यमुना में जहर मिला हुआ पानी दिल्ली भेजने के अरविंद केजरीवाल के दावों पर चुनाव आयोग ने फिर से जवाब मांगा है. EC ने उनसे दावों पर पहले जवाब मांगा था. अब जब केजरीवाल ने सफाई दी तो चुनाव आयोग उनके जवाब से असंतुष्ट नजर आया. इस बार उनसे तथ्य आधारित जवाब देने को कहा गया है. कल यानी 31 जनवरी की सुबह 11 बजे तक अरविंद केजरीवाल को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है.