Hijab Controversy: Nitish Kumar के माफी मांगने के सवाल पर क्यों भड़के Ajay Alok? | Nusrat Praveen
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Dec 2025 06:51 PM (IST)
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने हिजाब प्रकरण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चाताप करने की सलाह दी है। बसपा प्रमुख ने शनिवार को एक्स पर लिखा कि डाक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरण के सार्वजनिक कार्यक्रम में एक मुस्लिम महिला डाक्टर का हिजाब हटाने का मामला सुलझने की बजाय लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अच्छा होगा कि मुख्यमंत्री इस घटना को सही परिप्रेक्ष्य में देखते हुए पश्चाताप कर लें और कड़वे होते जा रहे इस विवाद को यहीं पर खत्म करने का प्रयास करें।