Japan में उड़ने वाली कार का कामयाब प्रयोग
ABP News Bureau | 31 Aug 2020 08:15 AM (IST)
हो सकता है जल्द ही लोगों को ट्रैफिक जाम की आफत से निजात मिल सकती है. दुनिया के कई देश उड़ने वाली कार बनाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसा ही एक प्रयोग जापान में किया गया जो की सफल भी रहा.