अमेरिका के पास है एक एलियन की लाश और उसका UFO.. पूर्व अधिकारी के दावे से पूरी दुनिया में मचा हड़कंप
ABP News Bureau | 28 Jul 2023 07:26 AM (IST)
यूएफओ ये नाम सुनते ही जेहन में दो तरह के ख्याल आते हैं पहला ये कि आखिर इसका रहस्य क्या है और दूसरा ये कि इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाएगा? तो आपको बता दें कि पहली बार अमेरिका ने यूएफओ के रहस्य से पर्दा उठाया है। पहली बार एलियंस पर सीधे अमेरिका से गवाही सामने आई है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी के एक पूर्व अधिकारी के दावे ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। पूर्व अधिकारी ने दावा किया है कि अमेरिका के पास यूएफओ और एलियंस की लाश । जी हां- बात बेहद चौंकानेवाली है - तो क्या अब एलियन का सबसे बड़ा राज खुलने वाला है- देखिए 'UFO' की सबसे बड़ी मिस्ट्री...