Breaking News: रूसी राष्ट्रपति Putin के राइट हैंड Aleksandr Dugin की बेटी की कार धमाके में मौत
ABP News Bureau | 21 Aug 2022 07:51 AM (IST)
Putin Closest Aides Daughter Killed: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बेहद करीबी अलेक्जेंडर दुगिन (Aleksandr Dugin) की बेटी की हत्या कर दी गई है. कार धमाके में अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया डुगिन (Darya Dugin) की मौत हो गई है. कार को धमाके से उड़ाया गया है. जानकारी के मुताबिक अलेक्जेंडर दुगिन निशाने पर थे. ये विस्फोट मॉस्को के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि इस कार में अलेक्जेंडर दुगिन को ही बैठना था लेकिन अचानक उन्होंने इसमें न बैठने का फैसला लिया.