Karachi के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ विमान, 100 से ज्यादा लोग थे सवार
ABP News Bureau | 22 May 2020 04:24 PM (IST)
किस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का विमान कराची एयरपोर्ट के पास लैंडिंग के पहले क्रैश हो गया है. विमान रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ है. इस विमान में कुल 107 लोग सवार थे. इनमें 99 यात्री और आठ क्रू मेंबर शामिल थे. विमान ने दोपहर डेढ़ बजे लाहौर से कराची के लिए उड़ान भड़ी थी और कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रिहायशी इलाका होने की वजह से अफरातफरी का माहौल है.