Pakistan Crisis: आतंकपरस्त पाकिस्तान के लिए गले की हड्डी बना TTP
ABP News Bureau | 03 Mar 2023 07:35 AM (IST)
पाकिस्तान कंगाली के जाल से निकलने के लिए फड़फड़ा रहा है... लेकिन बचने की कोई सूरत नज़र नहीं आ रही है... क्योंकि आतंकवाद को justify करने के लिए good terrorism और bad terrorism वाले जुमले की आड़ लेने वाले पाकिस्तान के गले में दहशतर्दी ने भी फंदा कस दिया है.