Azerbaijan-Armenia Conflict: अजरबैजान-अर्मेनिया के बीच क्या है विवाद, जानिए | Explained
ABP News Bureau | 04 Aug 2022 08:11 AM (IST)
अजरबैजान और अर्मेनिया के बीच फिर तनाव बढ़ गया है. अजरबैजान ने अर्मेनिया के काराबाख में बम बरसाए हैं, जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई है. अजरबेजान ने काराबाख के कई इलाकों पर कब्जे का दावा किया है. इस इलाके में रूस की शांति सेना पहले से ही मौजूद है. ऐसे में तनाव और बढ़ने की आशंका है.