जहरीले मौलाना को ISI ने मार डाला? | Ghanti Bajao
एबीपी न्यूज़ | 21 Nov 2020 10:38 AM (IST)
मौलाना की संदिग्ध मौत से हंगामा खड़ा हो गया है. मौलवी का नाम खादिम हुसैन रिजवी है जो तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान का नेता है. ये वही मौलाना है जिसने फ्रांस पर एटमी अटैक की धमकी दी.....इमरान खान को कश्मीर पर फेल बताया.....पाकिस्तान की सेना को कश्मीर में बहादुरी दिखाने का ताना दिया....वो अचानक मौत की नींद सो गया....मौत का कारण कोरोना को बताया गया. जबकि मौलाना के करीबी इसके पीछे ISI का हाथ होने का शक जता रहे हैं. पूरी रिपोर्ट देखिए और समझिए इमरान पर क्यों लग रहा है मौलाना को मरवाने का आरोप.