'Imran Khan इतना झूठ बोल कैसे लेते हैं... कौन सा टॉनिक लेते हैं?' Rubika का Pak विशेषज्ञ से सवाल
ABP News Bureau | 25 Sep 2021 01:43 PM (IST)
आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान यूएन में बेनकाब हो गया. कल पूरी दुनिया ने पाकिस्तान के झूठ को देखा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कल फिर कश्मीर राग अलापा. जैसा कि पाकिस्तान की आदत है ठीक वैसे ही एक बार फिर इमरान खान ने कश्मीर और आतंकवाद को लेकर झूठ बोला.