Explained: पंजशीर की पहाड़ियां, वो इलाका जिनसे Taliban डरता है
ABP News Bureau | 23 Aug 2021 11:24 PM (IST)
अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान ने कहा है कि उसके लड़ाके पंजशीर प्रांत की ओर बढ़ रहे हैं, जो एकमात्र तालिबान विरोधी चौकी है, जिस पर अभी तक तालिबान का कब्जा नहीं हुआ है. अफगान मीडिया ने बताया कि उन्होंने रविवार को कहा कि लड़ाकों ने पंजशीर प्रांत के रास्ते में कोई प्रतिरोध नहीं देखा और अब वे घटनास्थल के करीब पहुंच रहे हैं.