European Union से 'ब्रिटेन का एक्जिट', भारत पर भी होगा 'Brexit' का असर
ABP News Bureau | 01 Feb 2020 07:53 AM (IST)
ब्रिटेन ने यूरोपियन यूनियन का साथ छोड़ दिया. ऐसे मौके पर कुछ आंखें नम हुईं तो कुछ लोग जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए. रात के वक्त लोग ब्रिटेन के झंडे लेकर निकले, सड़कों पर नारेबाजी भी हुई. यूरोपियन यूनियन 28 देशों की सदस्यता वाला एक संघ है. जिससे ब्रिटेन के बाहर होने को ही ब्रेक्जिट कहा जा रहा है. अब यूरोपियन यूनियन में 27 सदस्य देश बचे हैं. भारत यूरोप और ब्रिटेन दोनों से ही व्यापार करता है. इसलिए ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने पर भारत के व्यापार पर भी असर पड़ेगा.