World Cup 2023 Final: 19 नवंबर को भारत के साथ किसका होगा सामना ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Nov 2023 02:14 PM (IST)
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एंट्री ले चुकी है. सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की बाधा पार करते हुए टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई है. अब 19 नवंबर (रविवार) को वह फाइनल मुकाबला खेलेगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. दुनिया के इस सबसे बड़े स्टेडियम में टीम इंडिया को चैंपियन बनने के लिए ज्यादा कुछ अलग करने की जरुरत नहीं है. उसे बस उसी मोमेंटम और अंदाज के साथ खेलना है, जिस तरह से वह इस टूर्नामेंट में अब तक खेलते आई है.