China ने Corona को लेकर जारी किया 'श्वेत पत्र', खुद को बताया पाक साफ, कहा- हमने दुनिया को एकजुट किया
एबीपी न्यूज़ | 07 Jun 2020 10:03 AM (IST)
चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने कोविड-19 के मुकाबले में चीन की कार्रवाइयों पर श्वेत पत्र जारी किया है. China In Action नाम के इस श्वेत पत्र में चीन ने अपने आप को पाक साफ बताया है. उसने कहा है कि हमने कोरोना पर दुनिया को एकजुट किया है.