Donald Trump: ट्रंप का बड़ा दावा! 10 महीनों में क्या कर दिखाया? |ABP LIVE
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा दावा किया जहां ट्रंप का कहना है की उन्होंने 10 महीनों में 8 युद्ध खत्म किया हैं... इसके साथ ही बातों बातों में ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन पर भी हमला बोला है.... नमस्कार मैं हुं आपके साथ SHRUTIKA VISHWAKARMA और आप देख रहे है ABP LIVE... दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं.... जहां देश को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा है कि उनके फैसलों और नीतियों की वजह से दुनिया में कई बड़े टकराव और युद्ध खत्म हुए हैं... ट्रंप का दावा है कि उन्होंने न सिर्फ दस महीनों के भीतर 8 युद्धों को खत्म कराया बल्कि इसके पीछे उनकी सबसे बड़ी ताकत टैरिफ नीति रही... टैरिफ न केवल अमेरिका की आर्थिक शक्ति को दिखाता है, बल्कि यही नीति वैश्विक स्तर पर दबाव बनाने में भी कारगर साबित हुई.... ट्रंप ने ये भी दोहराया कि टैरिफ शब्द उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है और यही उनकी राजनीति की पहचान बन चुका है...