चीन से करीबी बांग्लादेश को पड़ा भारी, अब कंगाली के दरवाजे पर खड़ा हुआ देश | Bangladesh Crisis
ABP News Bureau | 24 May 2023 07:34 AM (IST)
बांग्लादेश... जो श्रीलंका और पाकिस्तान की तरह कंगाली के दरवाजे पर खड़ा हो गया है... श्रीलंका और पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश में भी डॉलर का रिजर्व ख़त्म हो चुका है... खास बात ये है कि श्रीलंका और पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश ने भी चीन को अपना यार बनाया था... ये रिपोर्ट देखिए.